Happy new year 2021 wishing script free download

आज हम आपको बताएंगे कि आप happy new year 2020 wishing करके लाखों रुपये भी कमा सकते हो इससे आप अपने दोस्तों ओर रिश्तेदारों को happy new year 2020 wish भी करोगे ओर पैसे भी कमाओगे हमें लगता है कि अगर आपने इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा तो शायद आपके आने वाले happy new year 2020 का साल का पहला दिन ही अच्छा हो सकता है तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ना।

दोस्तों हम सबको पता है कि, अगले कुछ दिनों बाद नया साल आ रहा है ओर पुराना साल जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है नया साल आने पर कुछ लोग लाखों रुपये कमा लेते हैं वो भी सोशल मीडिया के जरिए जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर जैसी बड़ी सोशल मीडिया की मदद से मात्र तीन से चार दिनों के अंदर लाखों रुपये कमा लेते हैं। ओर आप भी कुछ घण्टों काम करके लाखों नहीं तो हजारों रुपए तो कमा ही सकते हो सिर्फ आपको अपना एक मैसेज बनाना होगा ओर उस मैसेज को हर सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा उस मैसेज का नाम है Wishing script website काफी लोग इसके बारे में पहले से ही जानते होंगे लेकिन जिनको नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ wishing-scripts bewsite उसे कहते हैं जो आपके व्हाट्सएप पर कई बार आया होगा।


जिसमें आपको एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है मैसेज पर लिखा होता है कि, आपके लिए कुछ खास तोहफा भेजा है ब्लू लाइन पर टच करके देखें, ओर जब आप उस लिंक पर क्लिक करते हो तब आपको आने बाले festival के लिए wishing किया गया होता है फिर आप भी उसमें अपना नाम डालकर अपने दोस्तों को Wish करते हो ऐसे करते करते उस bewsite को लाखों लोग शेयर करते हैं।


ओर जिसनें भी उस bewsite को बनाया होता है वह लाखों रुपये कमा लेता है, इसमे उसको कोई काम भी नहीं करना पड़ता हैं ओर लाखों रुपये की कमाई भी कर लेता है। लेकिन मैं आपसे यही कहूंगा कि, अगर लोग लाखों कमा सकते हैं तो क्या आप 20 से 30 हजार रुपये तो कमा ही सकते हो? आपको हम इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे कि आपको इसमें क्या करना होगा तब आप आसानी से उस Wishing website को बना सकते हो।


आप wishing script website को अपने मोबाइल फोन से भी आसानी से बना सकते हो आपको कैसे क्या करना होगा ये मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताउंगा इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी क्योंकि मैं आपको HAPPY new year 2020 की wishing script दे दूंगा जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते हो, बैसे अभी नया साल आने के बहुत से दिन बाकी हैं ओर मैं इस आर्टिकल को करीब 2 महीनें पहले ही लिख रहा हूँ, वो इस लिए लिख रहा हूँ क्योंकि इसके लिए आपको कुछ खास चीजों की जरूरत पड़ती है जिसके जरिए आप पैसे कमाओगे जैसे कि आपके पास एक adsense अकाउंट होना बहुत जरूरी है ओर adsense अकाउंट होने के लिए आपके पास एक bewsite का होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि बिना bewsite के आपको Google adsense अकाउंट नहीं देगा अगर आपके पास bewsite ओर adsense अकाउंट पहले से ही हैं तो बहुत अच्छी बात है, अगर आपके पास इनमें से कोई भी चीज नहीं है तो चिंता मत करो क्योंकि मैंने इन पर पहले ही एक आर्टिकल लिखा है जिसमें हमने आपको बताया है कि bewsite ओर adsense अकाउंट कैसे बनाते हैं जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़कर सीख सकते हो।

क्लिक करें ओर पढे़ं-Google se kamaye 3 se 4 hazar rupay roj 


इसके बाद आपको कोई भी चीज जरूरत नहीं पड़ेगी अब मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताउंगा सबसे पहले आपको blogger पर एक फ्री bewsite बनानी होगी अगर आपने उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ा है तब तो आपको पता ही होगा कि blogger पर फ्री bewsite कैसे बनाते हैं लेकिन इसमें आपको कुछ चैंज करने होंगे तो मैं आपको एक नई बनाने के बारे में बताता हूँ ओर उसमें क्या क्या चैंज करने होंगे उनके बारे में भी बताउंगा आपको नीचे दिए गए हर एक स्टेप को फाॅलो करना है।

सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है blogger.com आपको इस बेवसाइट पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक बेवसाइट बना लेनी है।

सबसे पहले आपको अपनी बेवसाइट का नाम रखना होगा जो कभी भी किसी ने अपनी बेवसाइट का न रखा हो फिर आपको उसी नाम से नीचे बाले बाक्स में एक url बनाना होगा जैसे कि मेरी बेवसाइट का url है। उसके बाद आपको apply कर देना  है।
इसके बाद आपकी bewsite तैयार हो जाएगी अब आपको bewsite की थीम सेटिंग में जाना होगा उसके बाद आपको दूसरे नंबर बाली थीम को सेलेक्ट करलेना है ओर apply कर देना है।
इसके बाद आपको इस थीम के बिल्कुल नीचे की तरफ जाना है वहाँ पर आपको revert to classic them का एक ओपशन मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको सबसे पहले ओपशन पर क्लिक करके off को सेलेक्ट करना है क्योंकि अगर आप इसे On रखोगे तो bewsite के ऊपर आपकी gmail i'd दिखेगी तो आपको इसे off करदेना है। दूसरे नंबर पर आपको जितना भी html कोड दिखाई दे रहा है उसको पूरा डिलीट कर देना है। ओर जो html कोड आपको मैं दे रहा हूँ उसे डाउनलोड करके काॅपी करलेना है उसके बाद आपको उसी बाक्स में जाकर पेस्ट कर देना है।


Happy New year 2020 wishing script html कोड को डाउनलोड करने के लिए लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.

अब आपको इसमें गूगल adsense में जाकर एक नया ad unit बना लेना है ओर उस ad का कोड काॅपी करलेना है फिर आपको उस html में एक जगह पर adsense का कोड पेस्ट करने के लिए आपको एक ओपशन मिलेगा वहां पर आपको उस कोड को पेस्ट कर देना है ओर सेव बटन पर क्लिक करके सेव करदें।
अब आपकी wishing website पूरी तरह से तैयार हो चुकी है जिसकी मदद से आप लाखों रुपये कमा सकते हो अगर आप देखना चाहते हैं कि आपकी Wishing  bewsite कैसी दिखाई देगी तो आप viewe Blog पर क्लिक करें आपको adsense का एड भी दिखेगा जिसके जरिए आपकी कमाई होगी।

अब आपको फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर हर जगह अपनी बेवसाइट को शेयर करना जितना हो सके उतना ज्यादा शेयर करें क्योंकि जितना ज्यादा आप शेयर करोगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी ओर आपको अपने दोस्तों ओर रिश्तेदारों  को भी शेयर करने के लिए कहदे ताकि आपकी Wishing website ज्यादा लोगों तक पहुंच सके ओर आपकी अच्छी खासी कमाई हो सके।

दोस्तों लोग ऐसी Wishing website बनाकर लाखों रुपये 3 से 4 दिन में कमा लेते हैं तो क्या आप 20 से 25 हजार रुपये भी नहीं कमा पाओगे? आप नीचे दिए गए वीडियो को देंखे ठीक ऐसी ही आपकी HAPPY new year 2020 wishing bewsite दिखाई देगी।


दोस्तों अगर आप बिना adsense अकाउंट के happy new year 2020 wishing script में एड लगाकर पैसे कमाना चाहते हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम इस पर भी एक आर्टिकल लिख देंगे लेकिन मैं आपको यह जरूर कहूंगा कि जितनी कमाई आप एडसेंस अकाउंट से कर सकते हो उतनी अन्य किसी एड नेटवर्क से आपको नहीं होगी पर हर किसी के पास एडसेंस अकाउंट नहीं होता है गूगल एडसेंस अकाउंट देने से पहले आपकी बेवसाइट को अच्छी तरह चेक करता है उसके बाद ही एडसेंस अकाउंट मिलता है इसके अलावा भी बहुत से तरीके हैं जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हो अगर आपको उसपर भी आर्टिकल चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।


दोस्तों हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में भी कमेंट बॉक्स में राय जरूर दें हमने आपको इस आर्टिकल में अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की है अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमसे कमेंट करके जबाब पा सकते हैं happy new year 2020 इन एडवांस में।


https://www.ipl2020ipl.com/2019/11/ipl-2020-team-players-name-and-price.html

wishing script new year,
happy new year script for Blogger,
happy new year 2020 viral script free,
happy new year whatsapp link,
christmas wishing script,
birthday wishing script,
how to make wishing script,
halloween wishing script,
Happy New year 2020 wishing script download free,
Happy New year 2020 wishing script download html code,
How to download happy new year 2020 wishing script download for free,

Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. United States of America commonly known as US. US holding 50 states and the all states having own value in every perspectives , If you are planing for the visit as a tourist in USA. Then you have many options to visit USA. If you want to know where to visit people mostly? Then you can see by these give below pictures. Most of the people visit to these destinations and love it.
    Cheap Flights
    For Cheap Flights
    Cheap Flights to Florida
    Cheap Flights to Miami
    Cheap Flights to Amsterdam
    Cheap Flights to Wichita
    Cheap Flights to Moscow
    Cheap Flights to Denver
    Cheap Flights to Atlanta
    Cheap Flights to Buenos Aires
    Cheap Flights to Boston
    Cheap Flights to Chicago
    Cheap Flights to Sao Paulo
    Cheap Flights to Thailand
    Cheap Flights to Las Vegas
    Cheap Flights to San Francisco
    Cheap Flights to Seattle
    Cheap Flights to Los Angeles

    ReplyDelete
  3. Plz Replay me - If i will post this script in my HTML(POST) instead of this shown in the tutorial. Plz reply me will i face any problem or not

    ReplyDelete
  4. Your article is good and value able information sir..keep up the good work thanks for sharing this article…

    Happy New Year 2021 Wishing Script Free

    ReplyDelete

Post a Comment